बालों को उगाने की सरल और अचूक विधि


मैंने अनेकानेक छोटे बच्चों को देखा है जिनके शिर में पच्चीस पैसे , पचास पैसे या रुपए के बराबर गोल-गोल घेरे में बाल गायब हो जाते हैं , को उगाने के लिए बहुत ही बेहतर जड़ी बूटी है जो आसानी से हर शहर / गांव में मिल जाती है जिसका नाम है तीखी हरी मिर्च । उन चकत्तों पर जहां पर के बाल गायब हो जाते हैं बालचर कहा जाता है  ( गंजापन नहीं ) । बालचर का मतलब होता है कि जैसे घास के मैदान में जब खूंटा गाड़कर गाय बांध दी जाती है तो वह गाय उस हिस्से की घास घूम-घूम कर चर  ( खा ) लेती है तो वह स्थान घास से खाली हो जाता है । ठीक इसी तरह बालचर में भी होता है । बालचर में एक जर्म होता है जो उस स्थान के बालों को घूम-घूम कर गोल-गोल घेरे में वह जर्म चराने  ( खाने ) लगता है जिससे वह स्थान बालों से खाली हो जाता है  इसीलिये इसे बालचर कहा जाता है । इस स्थान पर सप्ताह में दो बार तीखी लाल मिर्च रगड़ने से बालों से खाली हो गई जगह पर शीघ्र ही नए बाल आ जाते हैं  ( परीक्षित प्रयोग हैं ) अब तक इस प्रयोग से सैकड़ो बच्चे लाभान्वित किए जा चुके हैं ।