आज ट्रे में सुबह की चाय के साथ श्रीमतीजी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई.....
पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खा लो
मैं बोला : नहीं भई मुझे बुखार-वुखार नहीं है ।
पत्नी : तो डाइजीन ले लो
मैं : नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी : तो फिर पुदीन हरा ही ले लो
मैं : नहीं भई मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी : तो चलो कॉम्बिफ्लेम ही खा लो, हाथ पैर दुखना बंद हो जाएंगे ।
मैं चिढ़कर बोला : अरे तुम भी कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है और मैं एकदम ठीक व तंदुरुस्त हुं ।
अब पत्नी बोली : तो चलो फटाफट बिस्तर के बाहर निकलो , पहले घर की साफ-सफाई में हाथ बंटाओ फिर नहा-धोकर दीवाली की खरीदारी करने चलते है
😂😆😂😉
थर्ड सैटरडे को पुलिसिया थर्ड डिग्री