पुणे की एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन है, नाम है "चितले बंधु मिठाईवाले"... पिछले 28 वर्षों से इसके मालिक श्री चितले जी देश भर में जहाँ-जहाँ भी मराठा इन्फैन्ट्री रेजिमेंट के हजारों जवान तैनात होते हैं, उनके घर दीपावली की प्रातः को मिठाई का एक डिब्बा नियमित रूप से पहुंचाते रहे हैं...
इन्होंने आज तक इस बात का कभी प्रचार नहीं किया... वे कहते हैं कि ये तो "जवानों की स्नेह सेवा" है....