डॉ. प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी देने की मांग

सिरसा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गत 27 नवम्बर की रात पशु चिकित्सक डा. प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी जला कर हत्या करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आज यहां समाज के प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च और रोष प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च और रोष प्रदर्शन शहर के मुख्य बाजार भगत सिंह चौक से शुरू होकर सुभाष चौक पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इन सभी ने नम आंखों से डॉ. रैडी के हत्यारों को फांसी की सजा देेने की मांग की। इनका यह भी कहना था कि यदि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाता, तो शायद डॉ. रैडी दरिंदों का शिकार न होती।
उल्लेखनीय है कि गत 27 नवम्बर की रात करीब सवा नौ बजे डा. रेड्डी हैदराबाद-बंगलुरू राजमार्ग पर स्कूटी पंचर होने के बाद टॉल प्लाजा पर मदद तलाश रहीं थीं कि चार लोग मदद का झांसा देकर उसे पास की सुनसान जगह ले गये तथा सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी। अगले दिन डा. रेड्डी का अधजला शव बरामद किया गया था।इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा पंजीकृत पशु चिकित्सक संघ(एचआरवीए) ने भी तेलंगाना सरकार ने डा. रेड्डी के हत्यारों को सज़ा देने की मांग की है।