प्रणाम🙏
हमलोग संगठन के बारे में चर्चा ही नही करते है । न ही कोशिश करते है । सिर्फ कुछ बात बोल कर चुप हो जाते है । जब कोई घटना घट जाती है तो आंदोलन की बात करते है । आइए सिर्फ संगठन की बात करे ।
कार्यकर्ता
कोष
कार्यक्रम
कार्यालय
इन्ही से संगठन बनता है । उपरोक्त 4 बाते होगी तो संगठन होगा ।
व्हाट्सएप पर अपरिचित लोगों के सुझावों पर कोई कार्य किया नही जा सकता है ।
समाधान :-
अपने अपने स्थानीय स्तर पर सूची बद्ध हो कि समाजबंधु कुल कितने है । उनकी मीटिंग हो , समिति में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष की सहमति व उपस्थिति में कार्यक्रम करे ।
समाज में छोटी छोटी कठिनाई को दूर करने की बाते बैठक में हो ।
1 )समाजबंधु शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे ।
2 )समाजबंधु पैसे के लेनदेन में साफ सुथरा हो।
3 )समाजबंधु सामजिक जीवन को परिभाषित करे और उसी अनुसार कार्य करे ।
4 )समाजबंधु विवाह प्रस्ताव में सोच विचार कर ही आगे बढ़े ।
5 )समाजबंधु संगठन और भीड़तंत्र में अंतर समझे ।
6 )समाजबंधु नियम के अनुसार कार्य करे और व्हाट्सएप ग्रुप बनाये ।
7 )समाजबंधु समझौतावादी बने , सभी के विचारों को समाहित करे।
8)समाजबंधु व्हाट्सएप सूचना आदान प्रदान की अच्छी व्यवस्था है इसका समुचित प्रयोग करे ।
9 )समाजबंधु संगठन से जुड़े संवेदनशील बने सहयोग ले सहयोग दे ।
आर्थिक पारदर्शिता हो
सार्वजनिक सुझाव,निजी सुझाव दें🌸
🚩सब कलार एक कलार🚩