कृपया angry emoji ना दें, इससे पोस्ट की रीच घटती है।
ज्यादा से ज्यादा हिंदुओं तक पहुंचाना जरूरी है 🙏
मार्त्तंड सूर्य मंदिर और हिन्दू पवित्र प्रतीकों का अपमान
********************************************************
हिन्दू धर्मस्थल का मख़ौल कैसे उड़ाया गया है और नैरेटिव कैसे सेट किया गया है इसका एक और उदाहरण ये भी है
कुछ साल पहले 'हैदर' नाम की फिल्म आई थी। जिसके एक गाने 'बिस्मिल' में शाहिद ने शैतान का रोल किया है। इस गाने में वो एक खंडहर से बाहर निकल कर नाचता है जिसे शैतान के घर के रूप में दिखाया गया है। हममें से बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि वो 'शैतान का घर' दरअसल मार्तंड सूर्य मंदिर को दिखाया गया है।
इसे आठवीं शताब्दी में कश्मीर के राजा ललितादित्य ने बनवाया था। इस मंदिर से पूरी कश्मीर घाटी दिखाई देती है। देश में सूर्य के 3 मंदिर हैं:- कोणार्क, मोढेरा गुजरात और तीसरा ये। ये सभी हिंदुओं की पवित्र जगहें हैं।
क्या किसी को लगता है कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बिना सोचे-समझे या बिना जाने एक पवित्र मंदिर को 'शैतान का घर' दिखाया होगा? क्या वो किसी छोटी-मोटी मस्जिद या चर्च को भी शैतान के घर के तौर पर दिखाने की हिम्मत कर सकता है?