हम और हमारी संस्कृति

हम और हमारी संस्कृति 
रुपी मंच के महत्वपूर्ण नियम व शर्तें ------
>>>>>>>>>>>>>>>>
१ - मंच पर प्रस्तुति एवं विचार धार्मिक व अध्यात्मिक होने चाहिए |
२ - राजनैतिक पोस्ट वर्जित है |
३ -अशोभनीय प्रस्तुति एवं विचारों को बिना किसी पूर्व सूचना के मंच से हटा दिया जायेगा ।
४ -मंच पे व्यक्तिगत चर्चा वर्जित है |
५ - मंच की गरिमा को बनाये रखने में आप सभी दिव्य महापुरुषों के सद्विचारीय सहयोग को ही प्रधानता दिया जायेगा । 
६-इस मंच पे किसी भी देश -जाति का कोई भेद-भाव नहीं होगा सभी व्यक्ति अपने विचार देने के लिए स्वतंत्र हैं |


विचार से कर्म की उत्त्पति होती है ,
कर्म से आदत की उत्त्पत्ति होती है |
आदत से चरित्र की उत्त्पत्ति होती है ,
और चरित्र से आप के प्रारब्ध की उत्त्पत्ति होती है |।


''निर्णायक मण्डल''
-----हर हर महादेव -----------