लव जिहाद का एक और दुखद परिणाम पता नहीं क्यों पढ़ी लिखी हिन्दू लड़कियां समझ रही है !
जाजगीर चंपा/ news 24 . Com जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ में एक हृदय विदार क घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया मामले में मिली जानकारी के तहत नवागढ़ के दीहपारा निवासी जमीर खान और मृतक सुनीता कुशवाह निवासी विलासपुर सूरजपुर में रह कर जॉब कर रहे थे ! इसी दौरान जमीर खान ने अपना असली जमीर दिखाकर शारीरिक संबध बनाए !
उसके बाद लड़की के द्वारा शादी का दबाव जमीर पर बनाने लगी। यह बात जमीर के भाई अनवर को नागवार गुजरी ! आब देखा ना ताव लड़की के सर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी पेट्रोल डाल कर उसके शरीर को जला डाला!!
ये ऐसी पूरे हिंदुस्तान की चीजे मै इसलिए सामने लाता हूं कि जितने हिन्दू भाई बहन एकता की मिशाल , गंगा जमुनी तहजीब दिखाते है उनको ये चीजे समझनी चाहिए !और समझे !
क्यों की भाईचारे में सिर्फ हिन्दू के साथ ही आघात होता है !
सेक्युलर और लिबरल हिन्दू भी अपनी प्रतिक्रिया दे! वरना साइड से देख कर प्रतिदिन निकल जाते है!
Dhyanbad ।