*मेरी कॉलोनी में रखूंगा साफ.*
भोपाल बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में सफाई अभियान लगातार जारी है यह सफाई अभियान कॉलोनी के रहवासियों द्वारा किए जा रहे आर्थिक सहयोग से पिछले 1 महीने से यह सफाई अभियान जारी है अभी तक ₹20000 खर्च कर दिए गए हैं "मेरी कॉलोनी में रखूंगा साफ" इस भावना से अच्छे लोगों के सहयोग से यह किया जा रहा है जो कचरा हम लोग निजी काम करने वालों से इकट्ठा करवा रहे हैं उस कचरे को उठाने में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं अच्छे लोगों के सहयोग के कारण ही हम लोग अच्छा काम कर पा रहे हैं.*
*स्वस्थ रहने के लिए दवाई में पैसा लगाते हैं तो साफ स्वच्छ रहने के लिए भी पैसा खर्च करेंगे.*