*6 महीने से मिलावट के समाचार पढ़ रहे हैं पर मिलावट जारी है,मिलावटखोरों को मिले मृत्युदंड .*
*सांची प्लांट में भी मिलावट का दूध होता था सप्लाई पढ़कर दुख हुआ जुलाई 2019 से मिलावट को लेकर लगातार समाचार पढ़ने को मिल रहे हैं लेकिन जनता सोई हुई है हम लोग हर विषय पर बात कर रहे हैं लेकिन मिलावट को लेकर हम लोग बिल्कुल चुप हैं कब उठेंगे कब जागेंगे, हम पेड़ लगा पेड़ों को कटने से रोक रहे हैं वाहनों में पीयूसी की जांच करवा रहे हैं ताकि अच्छा जीवन जी सकें लेकिन लगातार मिलावट की खबरें पढ़ने के बाद भी हम लोग एकजुट होकर इसके खिलाफ आगे नहीं आ रहे हैं अगर हमें अच्छी हवा मिल गई अच्छा पानी मिल गया लेकिन अगर हम मिलावट की चीज खा रहे हैं तो हमारा गंभीर बीमारियों से सामना होगा और हमारी मृत्यु असमय होगी हम सब लोग मिलावट पर कब बोलेंगे ग्रुप के सभी साथियों से निवेदन है हमारी सरकार से इस विषय पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी