सुबह 6 बजे ही कलेक्टर श्री पिथोड़े पहुंचे साथ में श्री sdm sir, श्री तहसीलदार सर मोके पर
सफाई व्यवस्था का जायजा लेने
भोपाल को सफाई में प्रथम लाने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आज भी सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने आज एम पी नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया सुबह 6 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले, एसडीएम मनोज वर्मा और अन्य अधिकारी भी मौके पर उपलब्ध रहे । कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने लगातार आज तीसरे दिन सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, कल कमला पार्क, लालघाटी, क्षेत्र का भी निरीक्षण किया था ।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई में सभी लोग लगातार निरीक्षण करें । रोड और सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने वालों पर चलानी कार्रवाई की जाए । निर्माण सामग्री को रोड पर नही रखने दिया जाए । सभी निर्माणाधीन प्लॉट पर कवर कर निर्माण किया जाए । सभी खुले पड़े प्लाटों की सफाई और कवर्ड किया जाए । कलेक्टर ने सड़क किनारे पुराने खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा हटवाया साथ ही सभी एसडीएम और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी रोड के किनारे पुराने और बेकार खड़े वाहनों को तत्काल हटाया जाये ।
Jansampark Madhya Pradesh